महायुति के महावीर ने 5 महीने में बदल दी तस्वीर । Vyakti Vishesh
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Nov 2024 11:18 PM (IST)
महायुति को छप्परफाड़ जनादेश महाराष्ट्र में मिला... बंपर स्ट्राइक रेट के साथ सत्ता में वापसी महाराष्ट्र में हुई... लेकिन सबसे शानदार जश्न दिल्ली में हुआ... और दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय से निकला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश... पूरे देश में पहुंच गया... संसद का सत्र शुरू होने से ठीक पहले... महाराष्ट्र में मिली जीत के जश्न से प्रधानमंत्री का ये बयान आया... तो इशारा मिल गया कि हिंदुत्व राजनीति से लेकर सुधारों की गति तक.. देश में बहुत कुछ बदलने वाला है... इसी केे साथ कुछ सवाल भी उठने लगे हैं... क्या महाराष्ट्र में महायुति को मिली प्रचंड जीत... देश की राजनीति को बदल देने वाली साबित होगी?