पटाखों पर बैन से प्रदूषण पर होगा 'प्रहार' ?. Uttar Mange Pradesh | ABP Ganga
ABP Ganga | 09 Nov 2020 05:01 PM (IST)
यूपी में प्रदूषण किस रफ्तार से बढ़ रहा है ये बात किसी से छिपी नहीं है. शहर-शहर धुंध की चादर दिख रही है और इसी को देखते हुए अब NGT यानि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पटाखों की ब्रिकी और उसे जलाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. अब पटाखों की बिक्री करने वालों और उन्हें जलाने वालों की खैर नहीं. NGT ने अपना आदेश तो दे दिया लेकिन सवाल यही है कि क्या पॉल्यूशन का सॉल्यूशन चंद दिनों के बैन से निकल जाएगा. क्या आतिशबाजी ही पॉल्यूशन का असली विलेन है और सबसे बड़ा और अहम सवाल यही कि क्या पटाखों के बैन से सचमुख पॉल्यूशन खत्म हो जाएगा ?.