शिक्षामित्रों का भविष्य अब क्या होगा ? | Teachers Recruitment | Uttar Mange Pradesh
ABP Ganga | 18 Nov 2020 04:30 PM (IST)
यूपी में शिक्षक भर्ती पर आर पार की लड़ाई का फैसला आ गया है. देश की सबसे बड़ी अदालत तक पहुंची ये लड़ाई यूपी सरकार के हक में आई है यानि कि यूपी सरकार को राहत मिली है और कटऑफ बढ़ने से नाराज शिक्षामित्रों को झटका मिला है. उनकी सभी याचिकाएं खारिज कर दी गई हैं. सीएम ने भी फैसले का स्वागत करते हुए 37 हजार 339 पदों पर भर्ती में तेजी लाने को कहा है यानि कि भर्ती का रास्ता तो साफ हो गया है लेकिन कुछ सवालों के जवाब हैं जो साफ नहीं हो पाए हैं. जिनके जवाब मांगता है प्रदेश.