क्या PM Modi के संवाद से निकलेगा Kisan Andolan का समाधान?| Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga | 25 Dec 2020 04:16 PM (IST)
किसान आंदोलन के 2 पखवाड़े हो गए हैं, लेकिन सहमति की राह ढूंढे नहीं मिल रही. विरोध चौतरफा हो रहा है, सरकार भी चौपाल लगाकर बैठी है, लेकिन किसान कृषि कानूनों को वापस लेने से कम पर मानने को किसी भी कीमत पर तैयार नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से संवाद किया. किसानों को याद दिलाया कि उनके सम्मान और हित में सरकार ने कई काम किए हैं और उन्हीं बेहतरी के कामों की फेहरिस्त इन 3 कानूनों में भी किसानों को देखना चाहिए, लेकिन सवाल ये है कि क्या किसान मानेंगे या रार और प्रहार जारी रहेगा.