क्या लॉकडाउन से हारेगा कोरोना ? | Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga | 09 Apr 2021 04:42 PM (IST)
उत्तर मांगे प्रदेश में बात कोरोना के बढ़ते संक्रमण की. देशभर में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होने लगी है. आंकड़े रोज डरा रहे हैं. यूपी-उत्तराखंड में भी हाल कुछ अच्छा नहीं दिख रहा. यूपी के 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. उत्तराखंड में भी नाइट कर्फ्यू पर विचार पर हो रहा है, लेकिन इन सबके बीच सवाल यही कि क्या सिर्फ नाइट कर्फ्यू से हारेगा कोरोना ? क्या देश को फिर से लॉकडाउन की जरूरत हो गई है. क्या लॉकडाउन के अलावा कोई और ऑप्शन सामने नहीं है ? आज यही उत्तर मांग रहा है प्रदेश