Owaisi-Rajbhar में सीटों को लेकर बनी बात, क्या दोनों अब चलेंगे साथ-साथ| Uttar Mange Pradesh
ABP Ganga | 28 Jun 2021 03:56 PM (IST)
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी गलियारों तूफान की लहर उठने लगी है। चाहे कोई भी पार्टी हो हर कोई आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तरह-तरह की तैयारियों में जुटी है। पहला सियासी घटनाक्रम आज का राजभर और ओवैसी की बातचीत थी। बता दें कि दोनों के बीच सीट बंटवारे का मामला सुलझ गया है। तो वहीं दूसरी तरफ खबर ये भी है कि जेडीयू और भाजपा आने वाले चुनाव के लिए गठबंधन कर सकती है। देखिए ये खास रिपोर्ट