मंडी परिषद के मुख्य अभियंता JJ Singh को कैसे मिला NOC?| Uttar Maange Pradesh| ABPGanga
ABP Ganga | 31 Oct 2020 05:04 PM (IST)
उत्तर मांगे प्रदेश में आज बात मंडी परिषद के चीफ इंजीनियर के रिटायरमेंट पर हुुई. जिनपर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगे हैं. इन आरोपों के बीच चीफ इंजीनियर के पद से जे के सिंह आज रिटायर हो रहे हैं. बता दें कि जे के सिंह पर करोड़ों के सीमेंट घोटाले का आरोप है, लेकिन अबतक उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. घोटाले के संगीन आरोपों से घिरे और जांच के दायरे में फंसे जेकेसिंह को एनओसी मिलने पर सियासी सवाल उठ खड़े हुए हैं.