Uttar Pradesh में कैसे थमेगी Corona की रफ्तार ?. । Uttar Mange Pradesh
ABP Ganga | 20 Nov 2020 04:48 PM (IST)
आज का विषय है कोरोना के बढ़ते आंकड़े और इसपर लगातार बढ़ती लापरवाही. मेरठ में तो इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अजीबो-गरीब तरीका ही अपना लिया है. वहां झोलाछाप डॉक्टरों को ही कोरोना वॉरियर्स बनाया जा रहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों से कैसे हारेगा कोरोना ?. कैसे यूपी में थमेंगे कोरोना के मामले ?. आज इसका उत्तर प्रदेश मांग रहा है ?.