फिर बढ़ने लगा है कोरोनाः आखिर कहां हो रही है चूक ? | Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga | 16 Mar 2021 04:48 PM (IST)
आज उत्तर मांगे प्रदेश में बात कोरोना महामारी के एक बार फिर बढ़ते खतरे की. देश में लॉकडाउन को लगे तकरीबन एक साल का वक्त हो चला है और एक बार फिर देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन रही है. एक तरह बेहद ही कम समय में हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने कोरोना को मात देने के लिए संजीवनी तैयार की. उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जा रहा है तो वहीं हमारी और आपकी ही लापरवाही से देश के कई हिस्सों में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है. ऐसे में इस वक्त इस बात पर चर्चा बेहद जरुरी है कि आखिर चूक हो कहां रही है. ऐसे में सवाल जरुरूी है कि कोरोना के मामले जब घट गए थे तो एक बार फिर किसकी लापरवाही से रोजाना कोरोना के आंकड़े खतरे की घंटी बजा रहे हैं. ऐसे में हमें और आपको एक बार फिर समझना जरुरी है कि आखिर कौन से वो कदम हैं जिसे उठाकर हम खुद और अपने चाहने वालों को इस गंभीर बीमारी की पहुंच से दूर रख सकते हैं.