Uttar Mange Pradesh: Mahant Narendra Giri मौत पर CBI जांच..किस-किस पर आएगी आंच ?
ABP Ganga | 24 Sep 2021 04:47 PM (IST)
आज के खास शो में बात करेंगे मिस्ट्री बनी महंत की मौत की..जिसकी गुत्थी रोजाना उलझती जा रही है। केस में रोज नए नए किरदार सामने आ रहे हैं। अब सीबीआई ने भी केस दर्ज कर लिया है। यानि पुलिस और एसआईटी को जितनी जांच करने थी उसने कर ली अब बारी सीबाआई की है। प्रय़ागराज में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले कल भी सीबीआई की एक टीम प्रयागराज पहुंची थी। इसके साथ ही आज हम आपको नरेंद्र गिरि की वसीयत को लेकर भी एक बड़ा और एक्सक्लूसिव खुलासा करने जा रहे हैं।