UP Conversion: धर्मांतरण का टेरर कनेक्शन, ATS की पड़ताल में कितने खुलासे बाकी?| Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga | 24 Jun 2021 04:44 PM (IST)
यूपी में धर्मांतरण के अधर्म खुलासे के बाद गिरफ्तार आरोपी जहांगीर और उमर गौतम ने ATS की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। इन खुलासों के बदौलत सुराग तलाशने में जुटी ATS की जांच में सामने आया है कि धर्मातरण के इस रैकेट के संबंध कई आतंकियों संगठनों से भी है। इस मामले और क्या जानकारी सामने आई है. आज यही उत्तर मांग रहा है प्रदेश