आज आधी रात से पाकिस्तान में बहुत कुछ बदलने वाला है : Pakistan Economic Crisis
ABP News Bureau | 16 Feb 2023 11:06 PM (IST)
भूख से बिलबिलाती अवाम है.. दर ब दर भीख मांगते हुक्मरान हैं.. ये 2023 का पाकिस्तान है।भूख है..मुफलिसी है..पीड़ा है.. और धिक्कार है पाकिस्तान के उन हुक्मरानों पर... जिनकी करतूतों ने जिन्ना के मुल्क की नस्लों को खून के आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया है- सुन सकते हैं को सुन लीजिए.. देख सकते हैं तो देख लीजिए..क्योंकि जिस मुल्क की उम्र आतंकी पैदा करने में बीत गई.. उस पाकिस्तान का वजूद नाममात्र का शेष है..जिन्ना का मुल्क उस मोड़ पर आ चुका है.. जिसके आगे सिर्फ वो अंतहीन खाई है.. जानना चाहते हैं क्यों.. तो सुनिए।