शुरू हुआ PAK के 'शटडाउन' का काउंटडाउन ! । Pakistan Economic Crisis
ABP News Bureau | 20 Feb 2023 10:44 PM (IST)
इकॉनमी गर्त में जाने के साथ ही पाकिस्तान के शटडाउन होने की नौबत आ गई है....भारी महंगाई पर पाकिस्तान में बड़ा बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान की कट्टरपंथी पार्टी तहरीक-ए-लबैक पाकिस्तान ने जो अल्टीमेटम दिया था, उसकी मियाद खत्म हो गई...अब TLP ने 27 तारीख को शटरडाउन हड़ताल का एलान कर दिया है। तो क्या अब पाकिस्तान का बचना मुश्किल है?