नसीब न हुआ कफ़न, असद कैसे होगा दफ़्न ? | Asad Encounter | Atique Ahmed | The Inside Story
ABP News Bureau | 14 Apr 2023 11:20 PM (IST)
Asad Ahmed Encounter Post Mortem Report: असद अहमद एनकाउंटर मामले में असद की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों ने इस रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया है, असद को दो गोलियां लगी है, जिसमें से पहली गोली उसकी पीठ पर लगी है तो वहीं दूसरी गोली असद की छाती में लगी है जो आगे उसकी गर्दन में जाकर फंस गई.
सूत्रों ने बताया, असद के साथ ही मारे गए उसके साथी गुलाम को एक गोली उसकी पीठ पर लगी है जो उसकी छाती को चीरती हुई आगे निकल गई. इन दोनों आरोपियों ने ही 24 फरवरी को प्रयागराज में अपने साथियों के साथ मिलकर उमेश पाल की हत्या कर दी थी जिसमें यूपी पुलिस के दो सिपाही भी शहीद हो गए थे.