Flood News: ऊपर झरना नीचे बारिश, कैसे टली ये आफत । Suspence । सस्पेंस
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 Jul 2024 11:39 PM (IST)
रेस्क्यू का ये वीडियो ऑल इंडिया ट्रेंड कर रहा है...फ्लैश फ्लड के आगे 51 लोगों की जान पर बन आई...वीडियो तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडेम का है.स्थानीय सुरक्षाकर्मयिों औऱ रेस्क्यू टीम ने हाथ खड़े किए...तो जान बचाने के अभियान में हेलिकॉप्टर को लगाना पड़ा..वो भी 2-2 हेलीकॉप्टर.एबीपी न्यूज को मिली रिपोर्ट के मुताबकि सैलाब संकट में घिरे 51 लोगों में से 41 को सुरक्षित निकाला जा चुका है..जिसमें से 26 को चॉपर की मदद से बचाया गया है. अभी तक किसी अनहोनी की कोई रिपोर्ट नहीं है.