पाकिस्तान की संसद में 'जूता चोर' का सस्सपेंस
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Apr 2024 11:53 PM (IST)
पाकिस्तान में इस वक्त जूता कांड बहुत वायरल है...पाकिस्तान की संसद में जूता चोर पहुंच गया है...चौंकिए नहीं..ये बिल्कुल सच है... पाकिस्तान की संसद परिसर से वहां के नेता, सांसद और कई पत्रकारों के जूते चोरी हो गए..एक साथ 20 से ज्यादा VIP नंगे पांव घर पहुंचे.. आज इस रिपोर्ट में देखिए...पाकिस्तान की संसद के अंदर...जूता चोर की एंट्री का सस्पेंस.