Suspense: नॉन स्टॉप बरसात..टारगेट पर आधा भारत | Weather Update | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Jul 2024 11:39 PM (IST)
आज देश और दुनिया के कोने कोने से बाढ़ औऱ बारिश की सबसे हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं...सोशल मीडिया में दिन भर भरूच से आए वीडियो ट्रेंड कर रहे थे..जुलाई का अभी एक हफ्ता बाकी है..लेकिन फ्लड अटैक के जो प्रमाण दिख रहे हैं...और विनाश का जो ट्रेलर दिखाई दे रहा है..वो डराने वाला है...और अब देखिए...विदेशों में सैलाब के कहर पर रिपोर्ट...कनाडा और अमेरिका में बारिश से आई मुसीबत की हर तस्वीर हमने आपको एबीपी न्यूज पर दिखाई है.।आज हम चीन और फिलीपींस की फ्लड रिपोर्ट दिखाएंगे..दोनों देशों में एक तूफान ने कोहराम मचा रखा है.