अदाणी विवाद पर लगा फुलस्टॉप, सवालों में हिंडनबर्ग रिपोर्ट । Supreme court
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Jan 2024 12:25 AM (IST)
अडानी समूह को लेकर पिछले 1 साल से चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने विराम लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए SIT बनाने की मांग ठुकरा दी है. कोर्ट ने कहा है कि मामले की जांच सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने की है और उससे वह संतुष्ट है. याचिकाकर्ता कोई भी ऐसा ठोस आधार नहीं रख पाए हैं, जिसके चलते जांच का ज़िम्मा किसी और एजेंसी को सौंपने की जरूरत लगे.