पाकिस्तान में मेनिफेस्टो-मंगलसूत्र क्यों वायरल है? देखिए पाकिस्तान में मोदी के '3M' भाषण का सस्पेंस
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Apr 2024 11:24 PM (IST)
यूं तो पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी 365 के 365 दिन..और 24 इनटू सेवन वायरल रहते हैं...लेकिन इस बार मोदी के नाम का करंट पाकिस्तान को कुछ ज्यादा ही तड़पा रहा है...नरेंद्र मोदी का एक भाषण पाकिस्तान में जबरदस्त वायरल हो रहा है...प्रोपेगेंडा का जाल फेंक कर पाकिस्तान मुस्लिम वर्ल्ड को भड़काने में जुटा है..लेकिन पाकिस्तान की पब्लिक ही...अपनी सरकार को खरी खरी सुना रही है..आज इस रिपोर्ट में देखिए...पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी का कौन सा भाषण सबसे तेजी से वायरल हो रहा है..और क्या है पाकिस्तान में मोदी के M फैक्टर का सस्पेंस.