Pakistan के ना'पाक' शहीद का सस्पेंस । Suspense
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Feb 2024 12:04 AM (IST)
पाकिस्तान में आम चुनाव हो रहे हैं...चुनाव से पहले पाकिस्तानी फौज ने नतीजा तय कर दिया है..पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर को पता है...चुनाव में क्या होने वाला है..उससे पाकिस्तान और वहां की सेना में जलजला उठना कन्फर्म है..अगले 10 मिनट में आसिम मुनीर का वो हाल होने वाला है..कि उन्हें पूरी जिंदगी अपने ही मुल्क में शर्म से सिर झुका कर चलना पड़ सकता है.