चीन के हवाई जेम्स बॉड का अमेरिका ने हवा में ही किया काम तमाम । सस्पेंस
ABP News Bureau | 10 Feb 2023 12:19 AM (IST)
चीन के जासूसी गुब्बारे (Chinese Spy Balloon) को मार गिराने के बाद, अमेरिका (America) ने उसके अवशेषों को लौटाने से इनकार कर दिया है. अमेरिका ने सोमवार (6 फरवरी) को चीन के अवशेष लौटाने से मना किया. इसी के साथ अटलांटिक महासागर में गुब्बारे के अवशेषों को खोजकर इकट्ठा करने की कोशिशों में भी तेजी लाई गई है जो बाइडेन प्रशासन ने कैरोलिना में अटलांटिक महासागर के तट पर एफ-22 फाइटर जेट से मिसाइल दागकर चीन के जासूसी बैलून को मार गिराया था. व्हाइट हाउस ने इसके बारे में मिली शुरुआती जानकारी के आधार पर पूरे यकीन से कहा कि यह एक जासूसी गुब्बारा था. अधिकारियों ने कहा कि इसने अंतरराष्ट्रीय नियमों और देशों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है.