Jammu-Kashmir Snowfall: कुदरत का खेल...कश्मीर में बर्फ से सिस्टम फेल ? | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 30 Apr 2024 11:25 PM (IST)
कश्मीर में बीते कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है... जो सैलानियों को गर्मी में सर्दी का एहसास करा रही है...इस वक्त हिमाचल प्रदेश का भी कश्मीर जैसा हाल है... जिसके ज्यादातर रास्ते बर्फ गिरफ्त में है... या फिर तो बंद पड़े हैं... लेकिन अप्रैल में हो रही बर्फबारी में एक सस्पेंस की चादर भी है... जो सवाल उठा रही है क्या मौसम का चक्र बदल गया है... क्योंकि इस बार कुछ तो घटा है... जिसकी वजह से मौसम ने काम करने का तरीका बदल लिया है...