Shikhar Sammelan: केजरीवाल की रिहाई ने किसकी मुश्किल बढ़ाई? | Gaurav Bhatia | Supriya Shrinate | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Sep 2024 07:13 PM (IST)
आज शिखर सम्मलेन के मंच पर कई मुद्दों पर जोरदार बहस। CM अरविंद केजरीवाल को 26 जून को CBI ने अरेस्ट किया था. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए जमानत याचिका दायर की थी. वहीं हरियाणा चुनावों को लेकर सियासी घमासान तेज है। देखिए Gaurav Bhatia और Supriya Shrinate के बीच जोरदार बहस. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के (AAP) संयोजक को दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी. उन्हें ईडी केस में पहले ही जमानत मिल गई थी, अब उन्हें सीबीआई केस में जमानत मिली है. इसी के साथ अब उनके जेल से बाहर आने का रास्ता भी साफ हो गया है. हालांकि अरविंद केजरीवाल को जमानत देते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तें भी लगाई हैं, जिनका पालन दिल्ली के सीएम को हर हाल में करना होगा.