BJP नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले Deepender Singh Hooda | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Sep 2024 08:15 PM (IST)
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है. वहीं बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "आज बड़ी संख्या में कई पार्टियों के नेता हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं, मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. बीजेपी नेता सुखविंदर श्योराण, जय प्रकाश अग्रवाल और उनकी टीम कांग्रेस में शामिल हुई है. आज हरियाणा के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है, बीजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है. आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई प्रभाव नहीं है."