Sudhanshu Trivedi और Rajeev Shukla के बीच देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर जोरदार बहस | ABP E Shikhar Sammelan
ABP News Bureau | 08 May 2020 07:36 PM (IST)
एबीपी के खास कार्यकम्र E-शिखऱ सम्मेलन में बीेजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला को राहुल गांधी के 7500 रुपए वाले बयान पर घेरने की कोशिश की तो वहीं राजीव शुक्ला ने मज़दूरों की मौत और ठप होती अर्थव्यव्सथा पर बीजेपी पर सवाल उठाए. सुधांशु त्रिवेदी ने राजीव शुक्ला से राहुल गांधी के बयानों के पीछे की थ्योरी पर सवाल किए.