'हमने नामुमकिन को मुमकिन बनाया है और नई सोच के साथ देश को चलाया है'- केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh
ABP News Bureau | 29 May 2020 12:22 PM (IST)
मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे होने पर PMO में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले साल कई बड़े-बड़े फैसले लिए गए. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई. राम जन्मभूमि का विवाद खत्म हो गया. सीएए को लेकर फैसला लिया. हमने नामुमकिन को मुमकिन बनाया है और नई सोच के साथ देश को चलाया है.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेता बनकर उभरे हैं. पहली बार भारत से इस कद का नेता कायनात में आया है और विश्व भर में चर्चित हुआ है. कोरोना के बाद की दुनिया भारत के लिए मौका होगी. हम फिर भी यह प्रयास करेंगे की टाइमलाइन का पूरी बंदिश से पालन करें.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेता बनकर उभरे हैं. पहली बार भारत से इस कद का नेता कायनात में आया है और विश्व भर में चर्चित हुआ है. कोरोना के बाद की दुनिया भारत के लिए मौका होगी. हम फिर भी यह प्रयास करेंगे की टाइमलाइन का पूरी बंदिश से पालन करें.