'कोरोना के बाद जब हालात नॉर्मल होंगे तो लोग और ज्यादा उत्साह से खेल देखेंगे'- Kapil Dev | Full Interview
ABP News Bureau | 01 May 2020 03:57 PM (IST)
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस के बाद जब स्थिति नॉर्मल होगी तो मुझे लगता है कि लोग और ज्यादा उत्साह से खेलों को देखेंगे. टेलीविजन की टीआरपी बढ़ रही है और इसका फायदा क्रिकेट सहित सभी खेलों को मिलेगा. खिलाड़ियों को भी उनकी लय में लौटने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. खिलाड़ियों की अपनी अपनी फिटनेस होती है और हरेक खिलाड़ी को उनकी फॉर्म में लौटने में उनके शरीर के हिसाब से ही वक्त लगेगा.