'सरकार सुबह कुछ और बोलती है और शाम को कुछ और'- Lockdown को लेकर Adhir Ranjan ने सरकार पर साधा निशाना
ABP News Bureau | 29 May 2020 11:33 AM (IST)
अधीर रंजन चौधरी ने लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार सुबह कुछ औऱ बोलती है और शाम को कुछ और. लॉकडाउन पॉलिसी को लेकर सरकार का रोडमैप साफ नहीं था.
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला मरीज मिला था. 26 फरवरी को भारत सरकार चीन को दवाई भेज रही थी लेकिन यहां क्या करना है ये नहीं सोच रही थी. जब गायिका कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं और बीजेपी नेता उनके संपर्क में थे तब सरकार को लॉकडाउन का ख्याल आया. अगर फरवरी में लॉकडाउन लगाया गया होता तो हालात और भी बेहतर होते.