बारिश से बुरा हाल, चिपलून की चीख सुनो सरकार | सीधे फील्ड से
ABP News Bureau | 22 Jul 2021 11:57 PM (IST)
बात महाराष्ट्र की जहां कुदरत ने बारिश की ऐसी घंटी बजाई है कि शहर के शहर पानी में डूब गये हैं सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुई है. रत्नागिरी का चिपलून शहर बारिश और बाढ़ के पानी में डूब गया है. पानी में गाड़ियां डूबी हुई हैं और बह रही है. रत्नागीरी के चिपलुन में पुणे से एनडीआरएफ की कई टीमें रवाना की गई हैं इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने राहत बचाव का काम तेजी से करने के लिए सेना की मदद मांगी है.