Mehul Choksi : Dominica कोर्ट में करीब तीन घंटे लंबी चली सुनवाई, जानें सुनवाई की बड़ी बातें | Seedhe Field Se
ABP News Bureau | 02 Jun 2021 11:17 PM (IST)
भारत के भगोड़े मेहुल चोकसी मामले पर बुधवार को तीन घंटे लंबी चली सुनवाई के बाद यह मामले गुरुवार तक के लिए टल गया है. मेहुल चौकसी को अवैध प्रवेश मामले में कल मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. उम्मीद है कि कल भारत प्रत्यर्पण के मामले में भी कोर्ट से अहम फैसला सुनाया जा सकता है. इससे पहले, बुधवार को दोनों पक्षों की तरफ से कोर्ट में अपना-अपना पक्ष रखा गया.