पंजशीर पर Taliban की चढ़ाई, जानिए Amrullah Saleh ने क्या कहा | सीधे फील्ड से
ABP News Bureau | 23 Aug 2021 11:39 PM (IST)
पंजशीर घाटी पर कब्ज़े की फिराक में लगे तालिबान आतंकियों के एक काफिले को नॉर्दर्न एलायंस ने उड़ा दिया. ये तालिबानी आतंकी पंजशीर घाटी के आस-पास इकट्ठा थे ।लेकिन मौक़ा मिलते ही नॉर्दर्न एलायंस ने इस तरह इन पर हमला कर दिया। हमले के बाद
अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने ट्विट किया है- तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर घाटी के प्रवेश द्वार के पास इकट्ठा होने की कोशिश की है। जबकि पहले ही पास के अंदराब घाटी में तालिबान को भारी नुकसान हुआ है और शायद ही वहां से कोई जिंदा लौटा है। हमारे लड़ाकों ने सालंग राजमार्ग को बंद कर दिया है और ये ऐसे इलाके हैं जिनसे तालिबान को बचना चाहिए था। फिर मिलते है.