अश्लील फिल्म केस की आंच एक्ट्रेस Shilpa Shetty तक पहुंची | Seedhe Field Se
ABP News Bureau | 24 Jul 2021 12:15 AM (IST)
अश्लील फिल्मों के कथित निर्माण और उन्हें कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने से जुड़े मामले में कारोबारी राज कुंद्रा को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के शुक्रवार को बयान दर्ज किए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शेट्टी के बयान दोपहर के वक्त जुहू के उनके आवास में दर्ज किए गए. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने घर की तलाशी भी ली और एक लैपटॉप जब्त किया.