Rajkot में बाढ़-बारिश का कहर, हजारों किलो की कार खिलौने की तरह बह गई | सीधे फील्ड से
ABP News Bureau | 13 Sep 2021 06:57 PM (IST)
पुल के नीचे पानी में बहती ये सफेद कार बता रही है कि बारिश ने गुजरात में कैसे हालात बना दिये हैं । तस्वीरें हैं राजकोट की । और ये कार हाइव पर थी । तीन लोग इसमें फंसे थे । लेकिन हाइवे पर पानी इतना ज्यादा आया कि हजारों किलो वजनी कार खिलौनेों की तरह बह गई ।