Northern Alliance का Taliban पर अटैक, पंजशीर के पास धमाके में कई आतंकी ढेर | Seedhe Field Se
ABP News Bureau | 23 Aug 2021 06:58 PM (IST)
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के खिलाफ बगावत जारी. नॉर्दर्न एलायंस ने तालिबान को दिया एक और बड़ा झटका. खबर ये आ रही है कि पंजशीर घाटी में नॉर्दर्न एलायंस ने तालिबान के काफिले पर हमला किया है जिसमें कई तालिबानी आतंकी मारे गए हैं. क्या बगावत के धमाके में उड़ जाएगा तालिबान ?