नयी वैक्सीन पॉलिसी की शानदार शुरुआत, पहले दिन लगे 81 लाख टीके | सीधे फील्ड से
ABP News Bureau | 22 Jun 2021 12:00 AM (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड -19 टीकाकरण के लिए संशोधित दिशानिर्देशों के पहले दिन आज शाम तक देशभर में टीके की कम से कम 80 लाख से अधिक खुराक लोगों को लगाई गई. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार आज से सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान’ शुरू कर रही है. हम सभी को खुद को टीका लगवाने का संकल्प लेना चाहिए. हम साथ मिलकर कोविड-19 को हराएंगे.