UP से Bihar तक दिखा Ganga का रौद्र रूप, बाढ़ ने किया बेहाल | सीधे फील्ड से
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 07:09 PM (IST)
यूपी से लेकर बिहार तक गंगा और उसकी सहायक नदियों में पानी बढ़ने से आई आफत. वाराणसी में लाखों लोगों पर मंडराया बाढ़ का संकट. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की ये तस्वीरें हैं. यहां गंगा किनारे सब कुछ डूबा हुआ नजर आ रहा है. घाट डूबे हैं, निचले इलाके वाले मोहल्ले डूब गए हैं.