अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, वीडियो वायरल | सीधे फील्ड से | 28 July 2021
ABP News Bureau | 28 Jul 2021 10:31 PM (IST)
देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश काल बनकर टूट रही है. खास तौर पर हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर और लद्दाख में खूब तबाही हो रही है. कहीं बादल फट रहा है तो कहीं इतनी ज्यादा बारिश हो रही है कि छोटे छोटे नाले ही नदी बन रहे हैं.