Panjshir में Taliban का खूनी खेल, अमरुल्ला सालेह के भाई की हत्या की | Seedhe Field Se
ABP News Bureau | 10 Sep 2021 11:22 PM (IST)
अफगानिस्तान में तालिबान का खूनी खेल अभी भी जारी है. तालिबान ने अब अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह के बड़े भाई की तालिबान की कर दी. अमरुल्ला सालेह के भतीजे ने इसकी पुष्टि की है. अमरुल्ला सालेह के भाई की हत्या की खबर ऐसे वक्त पर आई है जब तालिबान ने पंजशीर को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है, जो अफगानिस्तान का आखिरी प्रांत था, जहां पर उसके खिलाफ विद्रोह किया जा रहा था.