ABP CVoter के सर्वे में अनुमान, UP में फिर एक बार BJP सरकार | सीधे फील्ड से
ABP News Bureau | 09 Oct 2021 12:00 AM (IST)
सी-वोटर के इस सबसे ताजा सर्वे का अनुमान है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी कर सकती है...सर्वे के नतीजों के मुताबिक 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा के आने वाले चुनाव में BJP और सहयोगियों को 241 से 249 सीटें मिल सकती हैं
जबकि समाजवादी पार्टी और सहयोगियों को 130-से 138 सीटें हासिल हो सकती हैं. BSP को 15 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं और अन्य के खाते में शून्य से 4 सीटें जा सकती हैं.