Sandeep Chaudhary: राहुल की पदयात्रा...बढ़ाएगी वोटों की मात्रा? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 28 Sep 2024 09:41 PM (IST)
BP News: Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (27 सितंबर 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को दोहराते हुए हरियाणा की पिछली कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया था कि पहले डीलर्स, दामाद और दलाल काम करते थे. अब इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा ने हमला बोला है. एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बात करते हुए उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोग अपनी नाकामी छुपाने के लिए मेरा नाम लेते हैं. मैं हमेशा सच्चाई के लिए लड़ा हूं."