Sandeep Chaudhary: चुनाव में प्रियंका...कांग्रेस का बजेगा डंका? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 23 Oct 2024 10:09 PM (IST)
Priyanka Gandhi Nomination: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज बुधवार (23 अक्टूबर) को केरल के वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे. नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति भी घोषित की. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास 8 लाख की कार और 1.15 करोड़ का सोना है. लोकसभा उपचुनाव के लिए वायनाड से अपने पहले चुनावी मुकाबले के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले, प्रियंका गांधी सुबह करीब 11:45 बजे वायनाड के कलपेट्टा में विशाल रोड शो में भी शामिल हुईं.