Sandeep Chaudhary: One Nation One Election को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ ? | ABP News | NDA | Congress
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 Sep 2024 11:16 PM (IST)
एक देश एक चुनाव यानी एक देश-एक चुनाव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. वन नेशन, वन इलेक्शन को शीतकालीन सत्र में बिल लाएगी सरकार - समाज के सभी वर्गों से ली जाएगी राय। एक देश एक चुनाव पर बढ़ रहा है सियासी तनाव - कांग्रेस बोली - ये प्रैक्टिकल नहीं, मुद्दों से भटका रही सरकार - ओवैसी बोले, क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की कोशिश - मायावती ने किया समर्थन। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने एक देश-एक चुनाव पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए 62 सियासी दलों से राय ली थी. इन राजनीतिक दलों में से 32 ने समर्थन, 15 ने विरोध और 15 ने इस पर जवाब देने से इनकार कर दिया था..