Sandeep Chaudhary से समझिए कि कैसे अमेठी-रायबरेली..यहीं से सुलझेगी सूबे की पहेली?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 18 May 2024 09:30 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के सात चरणों में से चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और अब पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. इसी चरण में उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित रायबरेली और अमेठी सीटों पर भी मतदान होना है. जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कसी और जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया. माना जा रहा था कि इस बार भी राहुल गांधी अमेठी से पर्चा भरेंगे और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी. लेकिन सबको चौंकाते हुए कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को उतार दिया और अमेठी से अपने भरोसेमंद केएल शर्मा को टिकट दे दिया. जिसपर बीजेपी ने राहुल गांधी पर डर कर अमेठी से भागने का आरोप लगाया.