Seedha Sawaal: विधानसभा चुनाव पर ये सर्वे देख BJP वालों की धड़कनें बढ़ जाएंगी ! |Sandeep Chaudhary
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Oct 2023 08:47 PM (IST)
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को 24 का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. इस मुद्दे पर abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 686 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार से आज दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.