Sandeep Chuadhary: 3 आतंकी ढेर...औपचारिक बयान में इतनी देर ? Operation Sindoor | Parliament | ABP
एबीपी न्यूज़ | 28 Jul 2025 10:10 PM (IST)
Parliament Monsoon Session Live: कांग्रेस सांसद दीपेंद्रे हुड्डा ने कहा, "आपके विदेश नीति की सच्चाई तब सामने आई, जब ये टकराव की स्थिति पैदा हुई, कितने देश आपके साथ खड़े हुए और कितने पाकिस्तान के साथ. एक देश का नाम बताइए जिसने कहा कि पाकिस्तान इसके पीछे है और हम पाकिस्तान की भी निंदा करते हैं." संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से पूछा कि अगर पाकिस्तान घुटनों पर था तो सीजफायर क्यों किया? उन्होंने कहा, "अब यह सरकार पीओके को लाने की बात कैसे करेगी. आप दुनिया में घुम-घुमकर क्या कर रहे थे जो आपको अपना पक्ष रखने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजना पड़ा."