Sandeep Chaudhary: आरक्षण की लड़ाई..करेगी रोजगार की भरपाई? Rahul Gandhi | Seedha Sawal | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Feb 2024 07:05 PM (IST)
सीधा सवाल में आज बात होगी रोजगार की...जातिगत जनगणना की..आरक्षण की और पेपरों में फर्जीवाड़े की..नकल की..पेपर रद्द होने की. कांग्रेस के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बड़ा चुनावी वायदा किया है. राहुल गांधी का कहना है कि अगर उनकी सरकार बनती है. तो वह आरक्षण में 50 फीसदी की रेखा को तोड़ देंगे. सीधा सवाल में देखिये आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.