Sandeep Chaudhary : 48 सीटों का रण कहां अटका गठबंधन? । Maharashtra । Amit Shah । Raj Thackeray
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 19 Mar 2024 09:39 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली से महाराष्ट्र तक सियासी हलचल तेज है. एनडीए को एक और साथी मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में अमित शाह से एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, राज ठाकरे लोकसभा की दो सीटें मांग रहे हैं. एमएनएस को साउथ मुंबई सीट मिल सकती है.राज ठाकरे के आने से मराठी वोटर्स का रुझान बढ़ने की उम्मीत है.