Sandeep Chaudhary: 2018 के मुकाबले इसबार एमपी में कम वोटिंग के क्या हैं मायने ? Assembly Election
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Nov 2023 08:53 PM (IST)
मध्य प्रदेश किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा ये तो 3 दिसंबर को तय होगा....लेकिन, उससे पहले आज मध्य प्रदेश में एक ही चरण में सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई....यहां शिवराज सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर है तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं...भूपेश बघेल पर यहां की जनता क्या फिर से भरोसा जताएगी ये 3 दिसंबर को ही तय होगा....लेकिन, लोकतंत्र के महापर्व की महाकवरेज एबीपी न्यूज पर जारी है....हमारे संवाददाता दोनों ही राज्यों की ग्राउंड रिपोर्ट आप तक पहुंचाएंगे..