Sandeep Chaudhary: पर्चा भरने का काम पूरा, गठबंधन कब तक अधूरा? | Maharashtra Election | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 29 Oct 2024 10:57 PM (IST)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार (29 अक्टूबर) को नामांकन भरने की समय सीमा खत्म हो गई लेकिन सीट बंटवारे पर मतभेद का मुद्दा अभी भी चर्चा में है. महायुति में सहयोगियों को BJP पूरी तरह से मना नहीं पाई है. रामदास आठवले सीट बंटवारे से नाराज हैं. कुछ ऐसी ही हाल महाविकास आघाडी का भी है. एक ओर अखिलेश यादव सीट शेयरिंग में हिस्सा ना मिलने से नाराज है तो वहीं दूसरी ओर कुछ सीटों पर उद्धव गुट और कांग्रेस भी आमने-सामने हैं. गठबंधन में फंसे इस पेच पर संदीप चौधरी दोनों गठबंधनों से पूछ रहे हैं सीधा सवाल- पर्चा भरने का काम पूरा..गठबंधन अब तक कैसे अधूरा?