Sandeep Chaudhary: दुश्मन ने देखी ताकत..देश में राफेल पर सियासत? । Rafale । Rahul Gandhi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 May 2025 11:37 PM (IST)
जम्मू के उधमपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणबीर सिंह पठानिया का भारतीय सेना पर कथित तौर पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि विधायक रणबीर सिंह पठानिया ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े करने के साथ भारतीय सेना का अपमान किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने प्रतिक्रिया दी है. जम्मू के उधमपुर से बीजेपी के विधायक रणबीर सिंह पठानिया के कथित बयान पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, 'भाजपा के सांसदों विधायकों नेताओं की बेशर्मी घटियापन अपने चरम पर है. भाजपा के विधायक रणवीर सिंह पठानिया ने हमारी सेना पर टिप्पणी की है. भाजपाई बड़बोले का हौसला इसलिये बुलंद है क्योंकि कोई कठोर करवाई सत्ता से जुड़े लोगों पर नहीं हुई है!!'